Skip to content

सनी देओल स्टारर/अपकमिंग फिल्म “Dadar 2” की धूम

gadar2@samaa english

सनी देओल फिल्म “Dadar 2” के जरिए एकबार फिल्म बॉलीवुड में धूम मचाने के लिए आ रहे है। “अपकमिंग फिल्म गदर 2” 2001 में बनी मार – धार और एक्शन से भरपूर फिल्म “गदर, एक प्रेम कथा” का दूसरा सीक्वल है। “गदर” एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसकी धूम आज भी सुनाई पड़ती हैं। आज भी लोग गदर फिल्म को बहुत उत्सुकता से देखते है।

“सनी देओल और अमीषा पटेल” की स्टारर अपकमिंग फिल्म “गदर 2” की धूम सभी तरफ देखने को मिल रहा है। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। यह फिल्म अभी निर्माण की स्तिथि में है इसे अगस्त 2023 में रिलीज किया जाएगा।

Read also:  पैन कार्ड को आधार कार्ड नही जोड़ने पर देना होगा जुर्माना इसलिए पैन , आधार जोड़ने के तरीका जानें।।

किस कहानी पर आधारित है “Dadar 2”

वास्तव में यह फिल्म 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म “गदर एक प्रेम कथा” की दूसरी सीक्वल है इसलिए अपकमिंग फिल्म गदर 2 में, पहली वाली फिल्म गदर की कहानी को आगे बढ़ाया जाता है। इस कहानी में ” तारा सिंह (सनी देओल), सकीना (अमीषा पटेल) और उसके पुत्र “जीते (उत्कर्ष शर्मा)” भारत में प्रेम और शांति से जीवन व्यतीत कर रहे होते है तभी पुरानी दुश्मनी के कारण तारा सिंह के बेटा “जीते” को पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा भारत से अपहरण कर लिया जाता है और आतंकवादी उसे लेकर पाकिस्तान चले जाता है। जब “तारा सिंह और सकीना” को इस पूरी घटना का पता चलता है तो उनके होश उड़ जाते है वे बहुत आश्चर्य और दुःख में रहते हैं तभी तारा सिंह डिसीजन लेता है कि वो अपने बेटे को लेने के लिए पाकिस्तान द्वारा जायेगा। इस काम को करने में उसका मदद कर रहा है ,उसका पुराना दोस्त बलदेव सिंह (धर्मेंद्र) जो उसके साथ पाकिस्तान जायेंगे और “जीते” को सकुशल भारत लेकर आएंगे।

gadar2@IMDb

मतलब इस फिल्म में दर्शकों को पाकिस्तानियों की क्रूरता और जाहिलपन के साथ, एक पिता की कुर्बानी भी दिखाई जाती है जो अपने जवान पुत्र के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।।

Read also:  इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले, उसके बैटरी के बारे में जरूर जाने वरना आप को पछताना पड़ सकता हैं।

फिल्म गदर 2 में भाग लेने वाले “अभिनेता और अभिनेत्रियां”

इस फिल्म में ” तारा सिंह – सनी देओल, शकीना – अमीषा पटेल, पुत्र जीते – उत्कर्ष शर्मा, दोस्त बलदेव सिंह – धर्मेंद्र भाग ले रहे है। इसके अतिरिक्त “अनिल शर्मा और लव सिन्हा” भी है।

अनिल शर्मा ही पहली फिल्म “गदर एक प्रेम कथा” के डायरेक्टर थे और इस फिल्म का भी डायरेक्टर श्री अनिल शर्मा जी ही है।

Dadar 2 रिलीज डेट

अपकमिंग फिल्म “गदर 2” को 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा और इस फिल्म को Zee Studio द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जायेगा।।

गदर 2 ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को जारी किया गया था। जिसमे एक पिता को बेटे की तड़प और जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा है।

“सनी देओल, अमीषा पटेल और अनिल शर्मा” की स्टारर फिल्म “गदर 2” फिर से धमाल मचाने वाली है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा जगत की एक शानदार फिल्म होने वाली है। दर्शक बहुत उत्सुकता से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। इसे अगस्त 2023 में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म निश्चित रूप 2023 की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है।

 

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »